Jamshedpur News:चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा केंद्रों का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर।
जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में आज चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं स्थापना समाहर्ता श्री मृत्युंजय कुमार व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों के विधि व्यवस्था संधारण का जायजा ले रहे।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संचालन एवं सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही, इसके अलावे वीडियोग्राफी भी कराई जा रही।परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रखे गए हैं, परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग की गई जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा का सम्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग रहते हुए परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल के अलावा महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।
Comments are closed.