
जमशेदपुर.
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट परिसर में बीते आधी रात दुर्घटना हुई जिसमें ठेका कर्मचारी(लोको पायलट) सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई.मार्शैलिंग यार्ड के लॉजिस्टिक ऑपरेशन में यह दुर्घटना घटी जहां माल की ढुलाई हो रही थी.शंटिंग ऑपरेशन के दौरान जब लोको पायलट की तलाश की गई तब वह वैगन के नीचे चक्के की चपेट में आकर कटा हुआ था. मृतक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था.वह जमशेदपुर के न्यू आस्था ट्वीन सिटी का रहनेवाला था.
इस संबंध में टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है–
“टाटा स्टील के लॉजिस्टिक ऑपरेशन (इनबाउंड) में रात 1.30बजे गंभीर दुर्घटना हुई जिसमें 34वर्षीय ठेका कर्मचारी की मौत हो गई.इस संबंध में बाकी सुचनाओं का इंतजार है जिसे मिलते ही अपडेट किया जाएगा.