जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष वर्ग 2025 का उदघाटन 6 दिसंबर शनिवार को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के क्रिकेट मैदान में छात्रों, खिलाड़ियों और विभिन्न महाविद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में धूम धाम से हुआ। इस अवसर पर डॉ. संजय यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा, मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र भारती, कुलानुशासक कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा, डॉ० हसन इमाम मलिक, टाटा स्टील लिमिटेड के खेल विभाग के अध्यक्ष,प्राचार्य वर्कर्स कॉलेज डॉक्टर एसपी महालिक तथा ओ एस डी डॉ प्रभात कुमार सिंह, कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जमशेदपुर कोऑपरेटिव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा सभी विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को एवं उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित किया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों एवं छात्रों को खेल भावना से प्रेरित किया। इसके बाद गुब्बारे उड़ा कर कोल्हन विश्वविद्यालय अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 पुरुष वर्ग का शुभारंभ किया गया। मौके पर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस0 पी0 महालिक, करीम सिटी कॉलेज के डॉ मोहम्मद रियाज, टाकू के अध्यक्ष श्री इंदल पासवान आदि उपस्थित रहें।
टूर्नामेंट का पहला मैच घाटशिला कॉलेज, घाटशिला तथा एबीएम कॉलेज,जमशेदपुर के बीच हुआ। प्रथम मैच के विजेता एबीएम कॉलेज जमशेदपुर रहा। घाटशिला कॉलेज टॉस जीतकर अपना पहले फील्डिंग का फैसला लिया। एबीएम कॉलेज पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन बनाया। जवाब में घाटशिला कॉलेज घाटशिला 17 ओवर में 128 रन बनाकर अपने सारे 10 विकेट खो दिए। एबीएम कॉलेज 21 रनों से विजय घोषित हुआ।
मैन ऑफ़ द मैच एबीएम कॉलेज जमशेदपुर के शुभम कुमार सिंह को चुना गया। उन्होंने 35 बॉल में 28 रन बनाया और उन्होंने चार ओवर में 14 रन देखकर 5 विकेट हासिल किया। एबीएम कॉलेज का बल्लेबाज अविनाश कुमार पांडे सिर्फ 26 बोलों पर 31 रन बनाया और अजय चौधरी जो टीम के कैप्टन हैं 25 बॉल में 49 रन बनाकर बहुत अच्छा पारी खेले। घाटशिला कॉलेज, घाटशिला के खिलाड़ियों में रजत शर्मा 14 बोलों में 28 रन बनाएं, शुभम कुमार शाह 52 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली और खुदीराम सोरेन 14 बॉल में 25 रन बनाएं। घाटशिला के ऋषभ सिंह चार ओवर में 16 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंतरा कुमारी के द्वारा किया गया। कोल्हन विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन सत्र में कोऑपरेटिव कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी का सक्रिय सहयोग पूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ. मंगला श्रीवास्तव डॉ. नीता सिन्हा, डॉ. संजय नाथ, डॉ राजेश कुमार, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ अमर कुमार डॉ. स्वाति सोरेन, डॉ. दुर्गा तामसोए, डॉ.पियाली विश्वास, डॉ. डुमरेंद्र राजन, श्री फ्लोरेंस बेक, खेल प्रभारी डॉ. पास्कल बेक, सहायक खेल प्रभारी श्री अमित जाना, मुख्य लिपिक चन्दन कुमार, कार्यालय प्रबंधक संजय यादव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


