
जमशेदपुर.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बिल्डिंग के समीप अपराधियों ने एक कुंदन सिंह नामक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना शुक्रवार की देर रात की है.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कुंदन सिंह के घर में घुसकर परिवार के सामने गोली मारी.
घर में घुसकर मारी गोली
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात 8 से 9 अपराधी घर में घुसे और कुंदन पर फायरिंग चालू कर दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी आराम से वहां से निकल गए. गोली लगने के बाद कुंदन वहीं गिर गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से कुंंदन को टाटा मुख्य अस्पताल लाया जहां जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने कुंदन को 13गोली मारी है। वहीं इस घटना को अंजाम देने का आरोप अपराधकर्मी रमेश सिंह पर लगा है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है