Jamshedpur News :जमशेदपुर के युवक को नौकरी से निकालना पडा महंगा, 2साथियों संग मिलकर कर दी केरल के व्यवसाई की हत्या, शव को टुकड़े टुकड़े कर बैग में बंद कर फेंका, लेकिन आरपीएफ के हत्थे चढा
जमशेदपुर।
केरल के व्यवसाई को जमशेदपुर के युवक को नौकरी से निकालना महंगा पड़ा और जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. जमशेदपुर के युवक ने मलप्पुरम के तिरुर में होटल व्यवसायी एजहूर मेचेरी सिद्दीकी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देनेवाले जमशेदपुर के मानगो के फरहान को चेन्नई एग्मोर से आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह भागने के दौरान टाटा के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए चेन्नई एग्मोर स्टेशन पहुंचा था।
18 मई को नौकरी से निकाला गया था फरहान को
जानकारी के अनुसार केरल के मलप्पुरम के तिरुर में होटल व्यवसायी एजहूर मेचेरी सिद्दीकी ने जमशेदपुर के युवक फरहान को 18 मई को नौकरी से निकाल दिया गया था. उसी दिन से होटल मालिक गायब था.22 मई को सिद्दीकी के बेटे ने तिरुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में शिबिली, फरहान व कार ड्राइवर आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने हत्या में आशिक के शामिल होने की पुष्टि की है.वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुका है. होटल व्यवसायी की हत्या संभवत: 18 या 19 मई को कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि हत्या आशिक की मौजूदगी में की गई. फरहान के कहने पर वह अपराध में शामिल हो गया. फरहान को कुछ दिन पहले होटल मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था. उसके बाद फरहान ने होटल मालिक की हत्या की योजना बनाई.
चेन्नई एग्मोर से स्टेशन से गिरफ्तार
सिद्दीकी की हत्या के आरोपी शिबिली और फरहान को चेन्नई से जमशेदपुर भागने की कोशिश के दौरान एग्मोर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी चेन्नई के एग्मोर से टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में सवार होने की योजना बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की सड़क पर रह रहे असहाय की मदद
होटल मालिक की हत्या कोझिकोड में एक होटल में हुई थी हत्या
होटल मालिक की हत्या कोझिकोड के एरानिपालम के एक होटल में हुई थी. हालांकि, सिद्दीकी सहित तीन लोग होटल के कमरे में गए थे, लेकिन केवल दो लोग कमरे से बाहर निकलते सीसीटीवी में दिखे.सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि जब हत्यारोपी कमरे से बाहर निकले तो दोनों के पास दो ट्रॉली बैग थे.दोनों ने सिद्दीकी के शव के टुकड़े कर दो ट्रॉली बैग में भरकर अट्टापदी घाट रोड के नीचे फेंक दिया.पुलिस को जांच में पता चला है कि एरानिपालम के जिस होटल में सिद्दीकी की हत्या की गई थी, वहां दो कमरे बुक किए गए थे. व्यवसायी ने एक अपने लिए और दूसरा फरहान व शिबिली के लिए बुक किया था.सीसीटीवी में शिबिली को 19 तारीख को दोपहर तीन बजे के आसपास प्रतीक्षारत कार के ट्रंक में एक ट्रॉली बैग लोड करते हुए देखा गया.फरहान करीब 10 मिनट बाद आता है, जबकि ड्राइवर आशिक कार में ही बैठा रहता है.
कोझिकोड के कारोबारी सिद्दीकी के लापता होने के बाद भी उसके बैंक खाते से पैसे निकाले गए. सिद्दीकी के बेटे के मुताबिक, उसके लापता होने के बाद अलग-अलग एटीएम से उसके खाते से दो लाख रुपये निकाले गए थे.
Comments are closed.