जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत हेंसल आमदा पंचायत के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र रांगामाटिया से जोजोगोड़ा होते हुए पोड़सागोड़ा तक अब पक्की सड़क का सपना साकार होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना का शिलान्यास गुरुवार को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया। इलाके में मूसलधार बारिश के बावजूद शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।
Jamshedpur News :रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने अर्का जैन यूनिवर्सिटी में चलाया वृक्षारोपण अभियान,
विधायक बोले — हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार हर गाँव तक विकास की रौशनी पहुंचा रही है
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह सड़क निर्माण ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। आज़ादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र को पक्की सड़क की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने और उनके जीवन में विकास की किरण बिखेरने का अवसर मिला।” उन्होंने आगे कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक पक्की सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं।
5.06 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, मोरबल कंस्ट्रक्शन करेगा निर्माण, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
यह सड़क निर्माण कार्य कुल 5.06 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी मोरबल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। सड़क निर्माण से न केवल क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सविता सरदार, मुखिया अर्धेंदु सरदार, ग्राम प्रधान बलराम सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, संग्राम मार्डी, मेघराज मार्डी, कमललोचन भंज, राजाराम मार्डी, फागु हेंब्रम, रामू टुडू, पूर्व मुखिया चंका सरदार, मनोरंजन सरदार, मनोहर सरदार, सहदेव भूमिज, शामु सोरेन, दीपांकर सीट, सागर सीट, पूर्ण दास, मुकेश सीट समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने विधायक संजीव सरदार की विकासशील सोच और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

