JAMSHEDPUR NEWS :उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला खेल संचालन समिति की बैठक

जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम एवं मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बढ़ाने, खेल संघों के निबंधन की जांच, डे बोर्डिंग में प्रशिक्षकों की नियुक्ति समेत अन्य दिशा-निर्देश दिए गए

0 10
AD POST

जमशेदपुर।

जिला के उपायुक्त  अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी क्लबों एवं खेल संघों की सूची तैयार कर उनके निबंधन ती जांच का निर्देश दिया गया । खिलाड़ी कल्याण कोष के संबंध में खेल संघों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार तथा डे-बोर्डिंग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।

AD POST

उप विकास आयुक्त द्वारा जिला स्तरीय इण्डोर स्टेडियम हेतु अपर उपायुक्त एवं प्रभारी पदाधिकारी, टाटा लीज से समन्यव स्थापित करते हुए जिला मुख्यालय में 01 एकड़ भूमि चिन्हित कर भूमि विवरणी सहित प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराने तथा चाकुलिया प्रखण्ड में मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम निर्माण हेतु 08 एकड़ भूमि चिन्हित करने हेतु आपसी समनव्य का का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया । वहीं सभी बीडीओ से समन्यव स्थापित कर सिद्वो कान्हू युवा खेल क्लबों को Society Act 1860 के तहत निबंधन को लेकर अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के संबंध में सेवानिवृत प्रशिक्षकों के अनुभव का लाभ लेने एवं उनकी सूची बनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय का निदेश दिया गया ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:14