जमशेदपुर।
विजयादशमी का पर्व पूरे देशभर की तरह जमशेदपुर में भी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटागोविंदपुर स्थित श्री श्री वीर कूँवर सिंह मैदान में रावण दहन समिति की ओर से भव्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाम ढलते ही मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस ऐतिहासिक क्षण को देखा। रंग-बिरंगी आतिशबाजी और गगनभेदी पटाखों ने पूरे वातावरण को उत्साह और जोश से भर दिया। आसमान में छिटकती चिंगारियां और रौशनी से मैदान का नजारा बेहद मनमोहक हो गया। जैसे ही 40 फीट ऊँचे रावण के पुतले में आग लगी, वैसे ही जयकारों और तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा।
READ MORE :Jamshedpur News : सांसद बिद्युत बरण महतो ने गाँधी जयंती पर महात्मा गाँधी को श्रद्घांजलि अर्पित की
इस अवसर पर जमशेदपुर (पश्चिम) के विधायक सरयू राय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरयू राय ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि छोटागोविंदपुर का रावण दहन कार्यक्रम वर्षों से इस क्षेत्र की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर रहा है। हर साल विजयदशमी पर आसपास के इलाकों से लोग यहां पहुंचते हैं और परिवार सहित इस आयोजन का आनंद उठाते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह उत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि पुतला बनाने में कई दिनों की मेहनत लगी और स्थानीय कारीगरों ने इसे विशेष रूप से तैयार किया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मैदान में पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती रही। प्रशासन की सक्रियता और समिति की व्यवस्था के कारण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
