आदित्यपुर – सावन के पावन अवसर पर जश्न इवेंट की ओर से आदित्यपुर स्थित होटल क्रूज में रविवार को ‘तियान दा जश्न’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन में नृत्य, रैंप वॉक और हास्य खेल जैसे विविध रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश कुमार, सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह, थाना प्रभारी कुणाल कुमार, नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, युवा नेता सनी सिंह, कमलजीत गिल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रवींद्र कौर, परमजीत कौर और कमलजीत कौर समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में सतनाम कौर, मनप्रीत कौर और गुरदयाल सिंह शामिल थे, जिन्होंने प्रतियोगियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर श्री दिलीप चौधरी, मीता घोष और रम्यता प्रफुल जी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित इंदरजीत सिंह का 27वां प्लेटलेट्स दान
विजेताओं की सूची:
रैंप वॉक: प्रथम – सिमरनदीप कौर, द्वितीय – मीणा कौर, तृतीय – अर्चना सिंह
नृत्य: प्रथम – गुरजीत कौर, द्वितीय – कुलदीप कौर, तृतीय – सिमरनजीत कौर
तियान क्वीन: संदीप कौर
कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाशदीप सिंह, जगजीत सिंह, मलविंदर सिंह, प्रतीक कुमार, सतपाल सिंह और लवली सिंह का विशेष योगदान रहा।
आयोजकों ने कहा कि तियान पर्व पंजाबी संस्कृति का अहम हिस्सा है, जिसमें महिलाएं सावन के महीने में मिलकर गीत, नृत्य और पारंपरिक खेलों का आनंद लेती हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।