जमशेदपुर।
चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क बिष्टुपुर के प्रांगण में 7 वें के. जी. नाइट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जे० पी० एस० की प्राचार्या एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर पूर्वी सिंहभूम श्रीमती नमिता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का विषय – जलचर प्राणियों पर आधारित था, जो हमारे मन में उन प्राणियों के प्रति हमदर्दी प्रदर्शित करता है । नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, बच्चों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया, जो कालिया नाग एवं कृष्ण के युद्ध पर आधारित एक सुन्दर प्रस्तुति थी। बच्चों द्वारा जलचर प्राणी बनकर रैंप वॉक किया गया, एक नाटक प्रस्तुत किया गया जो हमें पानी की स्वच्छता एवं जलचर प्राणियों की सुरक्षा करने का भी संदेश देता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिक्की सिंह, के० जी० शिक्षिका एम० नूतन, जेसिका, छाया, शैली सहित सह-संयोजिका श्रीमती विनिता मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.