Jamshedpur News :जमशेदपुर के 68 छात्रों ने सीए और 73 ने इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की

स्वास्तिका चेतानी सीए सिटी टॉपर तथा काली अग्रवाल इंटर सिटी टॉपर बनी

569

जमशेदपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बुधवार 5 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। जमशेदपुर शाखा से कुल 240 छात्र अंतिम परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 68 छात्रों ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की। स्वास्तिका चेतानी सिटी टॉपर बनी। कई छात्र पहले या दूसरे समूह (सीए फाइनल) के लिए भी उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 39 छात्र उत्तीर्ण हुए।

इसे भी पढ़ें :-Jharkhand. News :मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति – संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश

जमशेदपुर से सीए इंटर की परीक्षा में 359 छात्र शामिल

जमशेदपुर शाखा से सीए इंटर की परीक्षा में कुल 359 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 73 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और सीए फाइनल में प्रवेश किया। प्रथम समूह और द्वितीय समूह के लिए कई छात्र शामिल हुए, जिनमें से कुल 52 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में तनिष्क अग्रवाल, तनुमय गोराई, सौरव कुमार, आदित्य कुमार सिंह, निश्चल गिरी, राहुल सकुजा, डिंकी मित्तल, केशव शर्मा, शोभा खंडेलवाल आदि शामिल हैं। यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के जमशेदपुर शाखा की चेयरपर्सन सीए अंकिता अग्रवाल ने दी।

इसे भी पढ़ें :-Jharkhand News :100 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता परिवारों को मुफ्त बिजली दे रही राज्य सरकार -हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

देश भर से  एक लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया था परीक्षा

उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस साल, देशभर में सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप 1 परीक्षा के लिए कुल 57067 उम्मीदवार और ग्रुप 2 के लिए 61844 उम्मीदवार उपस्थित हुए। हालाँकि, 6795 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 परीक्षा (11.91 प्रतिशत) पास की, और 19438 ने ग्रुप 2 परीक्षा (31.43 प्रतिशत) पास की। अंतिम सीए परीक्षा के दोनों समूहों में कुल 8.33 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। कुल 25841 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2152 उत्तीर्ण हुए। देश भर में, कुल 13430 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में उत्तीर्ण हुए हैं।
बुधवार को घोषित सीए इंटरमीडिएट के नतीजे में ग्रुप ए में कुल 1,00,781 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 19,103 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जबकि ग्रुप बी की परीक्षा में 81,956 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 19,208 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। दोनों समूहों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 10.24 प्रतिशत है। जैन अक्षय रमेश ने आज घोषित सीए फाइनल परिणाम में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की है। फाइनल रिजल्ट में उन्हें 800 में से 616 अंक मिले।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More