जमशेदपुर।
बहरागोड़ा प्रखंड के सोनाकड़ा गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी को प्रभावित किया था। बीते सप्ताह आकाशीय बिजली गिरने से 25 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी।
ग्रामीणों ने समस्या की सूचना जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो तक पहुंचाई। सांसद ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए बिजली विभाग को निर्देश दिया कि 25 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए।
सांसद श्री महतो की पहल पर बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनाकड़ा गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया। इसके बाद ग्रामीणों के दैनिक जीवन में सुधार हुआ और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं रही।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सांसद श्री बिद्युत बरण महतो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांसद की संवेदनशीलता और तत्परता के कारण अब गांव में बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की भी सराहना की, जिन्होंने ट्रांसफार्मर की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की।
इस मौके पर भबेश चंद्र नायक, राहुल नायक, उत्तम नायक, कोची कपाट, माधा नायक, सत्यपीर नायक, तरुण नायक, बिप्लब नायक, हिमांशु नायक, परमेश्वर नायक, अमृत नायक, देवेन नायक, संजीवन नायक और छोटन नायक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सांसद की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनके जीवन में सुविधा और सुरक्षा बढ़ी है।
इस तरह, सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की जनहितैषी पहल से सोनाकड़ा गांव की बिजली समस्या का समाधान हुआ और ग्रामीणों के जीवन में सुधार आया। यह घटना सांसद की सक्रियता और जनता के प्रति उनके समर्पण का स्पष्ट उदाहरण है।
READ MORE :Jamshedpur News:सासंद विद्युत वरण लौटे शहर, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
ग्रामीणों ने आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे, जिससे गांव में बुनियादी सुविधाओं का स्तर और बेहतर हो।


