जमशेदपुर। माता गुजर कौर और चार साहिबजादे की स्मृति में मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के तहत गोल पहाड़ी एवं जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में धार्मिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 62 बच्चे शामिल हुए। जिसमें गोल पहाड़ी स्थित बाबा अजीत सिंह के निवास पर आयोजित परीक्षा में 12 बच्चे एवं गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में आयोजित परीक्षा में 50 बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चों से परीक्षा में सिख धर्म से जुड़े सवाल पूछे गए। परीक्षा की आयोजनकर्ता बीवी मनजीत कौर ने बताया कि दोनों परीक्षाओं का परिणाम 29 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा का सफल संचालन शिक्षिका सुजीत कौर, (सोनारी), सतवंत कौर (रामदास भट्टा), सतवंत कौर (जुगसलाई), लवलीन कौर (सोनारी), विमला अरोड़ा (सोनारी), सरबजीत कौर (सोनारी), सोनी (कीताडीह), प्रीति एवं जगदीश कौर (गोलपहाड़ी) ने किया।
Comments are closed.