जमशेदपुर।
पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले के चंद्रकोना टाउन स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब में गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगरकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंगाल की संगत के साथ-साथ झारखंड और ओड़िसा से भी बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया।
नगरकीर्तन में जमशेदपुर से समाजसेवी चंचल भाटिया, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया, सिख नौजवान सभा बारीडीह के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी, संत कुटिया नौजवान सभा के मलविंदर सिंह, सिख नौजवान सभा सरजामदा के प्रधान जगप्रीत सिंह जे डी, रणवीर सिंह और अभय कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गुरुद्वारा कमेटी ने सभी प्रतिभागियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
नगरकीर्तन दोपहर 2 बजे आरंभ हुआ और संगत ने शहर का भ्रमण कर गुरुद्वारा साहिब की ओर शोभा यात्रा पूरी की। शाम 6 बजे नगरकीर्तन वापस गुरुद्वारा पहुँचा, जहां भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भोजन ग्रहण किया।
रात में गुरुद्वारा साहिब में रैनसवाई कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ। गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह ने उपस्थित संगत को गुरु के इतिहास और शिक्षाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देव जी की शिक्षाएँ आज भी समाज में भाईचारा, समानता और आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने में सहायक हैं।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। संगत ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ नगरकीर्तन में हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी भव्य और यादगार बन गया। आयोजन समिति ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने का भी महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
नगरकीर्तन के माध्यम से लोगों में गुरु की शिक्षाओं के प्रति श्रद्धा और भक्ति भाव बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना का संचार भी हुआ। उपस्थित संगत ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, सम्मान और एकता की भावना मजबूत होती है।

