JAMSHEDPUR NEWS :नवंबर में 548 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 14 लाख रू. से ज्यादा जुर्माना वसूला गया

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एडीसी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल

782
AD POST

 

सड़क दुर्घटनाओं, ब्लैक स्पॉट पर अपेक्षित कार्रवाई, राजस्व संग्रहण, यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई आदि की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
—————————-

जमशेदपुर।

जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गई ।

 

हेल्पलाइन नबंर लगाने का निर्देश- उपायुक्त

उपायुक्त ने एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे में बने सभी पुल का फिटनेस जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट समर्पित करेंगे। हाईवे में जगह-जगह पर मेडिकल एसिसटेंस संबंधी हेल्पलाइन नंबर डिस्पले किए जाने, साइनेज, स्पीड लिमिट का बोर्ड जगह-जगह लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा नेशनल हाईव में सीसीटीवी अधिष्ठापन, स्पीड लिमिट रिकॉर्डिंग कैमरा को लेकर भी एनएचएआई प्रतिनिधि से चर्चा कर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की बात कही गई ।

 

चेतावनी बोर्ड जल्द लगे- एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने अवैध मिडियन कट व ब्लैक स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा चेतावनी बोर्ड लगाये जाने पर बल दिया। साथ ही आवश्कतानुरूप रंबल स्ट्रीप, रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की बात कही जिससे सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षाकृत कमी लाई जा सके ।

बहरागोड़ा में सर्विस रोड निर्माण का कार्य दिसंबर माह से शुरू

बैठक में डिमना चौक के आगे संकरा पुल व बहरागोड़ा में सर्विस रोड के पुनर्निमाण पर भी चर्चा हुई। एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि डिमना चौक के आगे संकरा पुल के स्थान पर एनएच के फोर लेन मानक के अनुरूप पुल निर्माण प्रस्तावित है वहीं बहरागोड़ा में सर्विस रोड निर्माण का कार्य दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा, संवेदक के साथ कॉन्ट्रैक्ट एग्रींमेंट हो चुका है, 9 महीने में कार्य को पूरा किया जाना है ।

AD POST

ऑटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने ऑटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड अनिवार्य किए जाने, बगैर परमिट के ऑटो संचालकों के विरूद्ध जांच, अंडर एज व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालकों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया । सभी ऑटो चिन्हित ऑटो स्टैंड से ही सवारी बैठायें इसे सुनिश्चित किए जाने तथा नियमों की अवहेलना पर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया ।

मानगो बस स्टैेड से जर्जर बसों को हटाया जाएगा

बैठक में मानगो बस स्टैंड में वर्षों से खड़े जर्जर बसों को हटाये जाने तथा बस स्टैंड में बसों की पार्किंग सुनिश्चित करने, स्टैंड के बाहर मानगो पुल व गोलचक्कर पर बस रोककर सवारी बैठाने पर कार्रवाई करने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया। वहीं संध्या के समय बसों को डिमना चौक के तरफ से नहीं जाकर डोबो की ओर से निकालने पर चर्चा की गई। साथ ही मानगो चौक, डिमना चौक, एमजीएम चौक, साक्ची गोलचक्कर, बिष्टुपुर में सड़कों पर ऑटो व निजी वाहनों के अवैध पार्किंग से उत्पन्न ट्रैफिक समस्या को लेकर कार्रवाई का निदेश दिया गया ।

नवंबर में 25 सड़क दुर्घटनाए हुई 

नवंबर माह में 25 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 15 लोगों की मृत्यु व 12 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए । तीन नए ब्लैक स्पॉट नेशनल हाईवे में पारडीह के सिटी इन होटल के समीप, डिमना चौक के समीप और बाराबंकी चौक चिन्हित किए गए हैं। वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घूमावदार सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमों के अन्य प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।

548 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 14 लाख रू. से ज्यादा जुर्माना वसूला गया

नवंबर माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 548 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया । वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 14 लाख 53 हजार रू. जुर्माना वसूला गया । 1911 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गए ।

बैठक में कौन -कौन थे शामिल

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  अनिकेत सचान, एडीसी  भगीरथ प्रसाद, डीटीओ  धनंजय, एमवीआई  सूरज हेम्ब्रम, तीनों नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, शिक्षा विभाग, एनएचएआई, ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:42