JAMSHEDPUR NEWS :बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
पट खुलते ही बाबा श्याम का दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर बिष्टुपुर में चल रहे श्री श्याम बाबा का पांच दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। राजस्थान के खाटू धाम से पधारे पृथ्वी सिंह चौहान (मंत्री, श्री श्याम मंदिर कमिटी खाटू) के सानिध्य में पांच पुरोहितों पंडित संजय शर्मा, कमल शर्मा, मनीष शर्मा, बजरंगलाल शर्मा द्धारा पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हुआ। मुख्य यजमान रेखा-मुकेश अगीवाल ने विधि विधान से सभी धर्मानुष्ठान को संपन्न कराया। शहर की धार्मिक संस्था श्री कालका माता परिवार द्धारा मोर पंख की माला बाबा श्याम को अर्पित किया गया। मथुरा से आये कथावाचक हिमांशु जी महाराज भी आज के अनुष्ठान में शामिल हुए।
रविवार की सुबह 11.37 बजे से देवता का पूजन, श्री श्याम प्रभु का प्रथम श्रृंगार, प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती के दर्शन पूजा होने के बाद दोपहर में 03.31 बजे वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर का पट खुलते ही श्री श्याम प्रभु खाटूवाले के जय जयकार से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में सुबह से ही श्याम प्रभु के लगते जयकारे वातावरण को श्याममय कर रहे थे। दिन भर जय श्री श्याम, शीश के दानी, हारे का सहारा के जयघोष गूंजता रहा। मंदिर में दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा और उन्होंने श्री श्याम बाबा समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गए। मंदिर की साज सज्जा देखकर भक्तों की नजरे ठहर गई। मंदिर में विराजित सभी देवी देवताओं के दरबार की सजावट भी देखने लायक थी। दिन भर आने वाले हजारों भक्तों के बीच बुंदी प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को लगभग 2100 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आज संध्या श्री गणेश वंदना से शुभारंभ हुए भव्य कीर्तन में आमंत्रित कलाकार अनुभव अग्रवाल (जमशेदपुर), सौरभ शर्मा (कोलकात्ता), चौतन्य दाधीच (जयपुर) ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…, गर जोर मेरो चाले तो हीरे मोत्यां स नजर उतार दूॅ…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, मैं तो म्हारा श्याम ने रिझाने आया हैं…., छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅू में…., श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे…., खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा…., काली कमली वाला मेरा यार हैं…., श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., सांवरिया की महफिल को मेरा सांवरा ने सजाया है…., श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, आदि बाबा श्याम के भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे। भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही श्री श्याम मंदिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हो गया।
इनका रहा योगदानः- पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को पांचों दिन सफल बनाने में मुकेश आगीवाल, सुरेश आगीवाल, अशोक नरेड़ी, महावीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रभाष मूनका, प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, पंजजल सरावगी, दीपक नागेलिया, कौशाल नागेलिया सहित श्री श्याम सेवा समिति तथा श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।