जमशेदपुर.
देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर में जे.आर.डी. टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के तत्वावधान में तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2026 आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन 9 जनवरी 2026 (शाम 4:30 बजे) से 11 जनवरी 2026 (दोपहर 1:00 बजे) तक एक्सएलआरआइ परिसर में संपन्न होगा. इस सम्मेलन का विषय है व्यवसाय और नेतृत्व की पुनर्कल्पना: नैतिकता, सततता और जिम्मेदार विकास का भविष्य.
इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य भारत एवं विश्वभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं और प्रैक्टिशनर्स को एक साझा मंच पर लाकर व्यवसाय और नेतृत्व के बदलते स्वरूप पर गंभीर विमर्श करना है. सम्मेलन में नैतिक नेतृत्व, सतत व्यावसायिक मॉडल, समावेशी विकास और मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी. सम्मेलन के प्रमुख विषयों में मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था के लिए नेतृत्व की नई परिभाषा, लाभ से परे व्यवसायिक नैतिक ढांचे, संस्थागत पुनर्नवीकरण, एआई और मानव भविष्य, तथा पृथ्वी-केंद्रित उत्तर-विकास मॉडल शामिल हैं. यह सम्मेलन एक्सएलआरआइ की जिम्मेदार प्रबंधन शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और भावी नेतृत्व में नैतिक चेतना विकसित करने की उसकी दीर्घकालिक भूमिका को और सुदृढ़ करता है. उद्योग जगत के पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को इस परिवर्तनकारी संवाद में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
READ MORE :Jamshedpur News :2025 में भारत में स्टील की कीमतें पांच साल के निचले स्तर पर रहीं: टी. वी. नरेंद्रन
सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण होंगे-
* वैश्विक स्तर के नैतिकता एवं नेतृत्व विशेषज्ञों के मुख्य भाषण
* शोध पत्र प्रस्तुतियाँ, जिनमें मानव-केंद्रित नेतृत्व से लेकर जिम्मेदार कॉर्पोरेट गवर्नेंस तक के विषय शामिल होंगे
* कार्यशालाएं एवं पैनल चर्चाएं, जो नैतिकता-आधारित प्रबंधन पद्धतियों पर केंद्रित होंगी
* इंटरएक्टिव सत्र, जिनमें सततता, समानता, कल्याण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) और भविष्य के मानव समाज पर उसके प्रभाव जैसे विषयों पर संवाद किया जाएगा.

