जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीसरे चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के
आज अंतिम दिन लीग मैचों के सर्वश्रेष्ठ दो टीमें इंडस्ट्री-11 और टैक्स एंड फायनेंस-11 के बीच
फाईनल मैच संध्या 8.30 बजे शुरू हुआ।
आज चैम्बर के इस क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (सेफ्टी,
हेल्थ एंड ससटेनेब्लिटी) संजीव पॉल एवं तरूण डागा, प्रबंध निदेशक जुस्को उपस्थित होकर
खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुये उनका मनोबल बढ़ाया और चैम्बर के द्वारा इसके आयोजन
और खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु शुभकामनायें और बधाई दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने
उनका स्वागत किया तथा प्रीमियर लीग में आकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद
दिया। उन्होंने पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इसे सफल बनाने में सहयोग
दिया। मैदान उपलब्ध करवाने के लिये टाटा स्टील प्रबंधन तथा खेल विभाग और अंपायर एवं स्कोरर
उपलब्ध करवाने के लिये झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन को भी धन्यवाद प्रेषित किया।
इससे पहले लीग के बचे दो मैच प्रेसिडेंट-11 वर्सेज पी.आर.डब्ल्यू-11 एवं सेक्रेटरी-11 वर्सेज टेªड
एंड कॉमर्स-11 के बीच आज संध्या 4.00 बजे से खेला गया।
Jamshedpur News:चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग का विजेता बना दलमा डेयरडेविल्स
चैम्बर प्रीमियर लीग के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब और फाईनल में मैन ऑफ द मैच का
खिताब भी दिया गया।
चैम्बर के द्वारा बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्सािहत करने के लिये बच्चों के बीच दो टीमें गोल्डन बुल्स
और ईगल आईस के बीच भी क्रिकेट मैच आज सुबह 6.00 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें
गोल्डन बुल्स की टीम विजेता रही।
आज खेल के मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिये अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व
अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष
(व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग)
महेश सोंथालिया, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष
चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, निवर्तमान मानद महासचिव भरत
वसानी, सत्यनारायण अग्रवाल, रामू देबुका, बिनोद शर्मा, ओमप्रकाश मूनका, अजय चेतानी, सतीश
सिंह, चन्द्रकांत जटाकिया, श्याम खंडेलवाल, बजरंग अग्रवाल, राजेश पसारी, विमल मुरारका,
नंदकिशोर संघी, नरेश खंडेलवाल, बाबला राणपारा, पारस रिंगसिया, विश्वनाथ नरेडी, लखन लाल, के
अलावा सैकड़ों की संख्या में चैम्बर सदस्य एवं आम लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.