JAMSHEDPUR NEWS :शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अल-कबीर पॉलिटेक्निक के 300 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

- जिंदल स्टील, विराज प्रोफाइल्स, एल एण्ड टी समेत कई कंपनियों ने कैंपस सलेक्शन किया

257
AD POST

जमशेदपुर, 02 जुलाई 2022 : शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अल-कबीर पॉलिटेक्निक के 2018 एवं 2019 बैच के 30 छात्राओं

समेत 300 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों हुआ है।

पिछले दिनों सत्र 2018 एवं 2019 के यांत्रिकी, विद्युत, सिविल इंजीनियरिंग, आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस

एवं इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्राॅनिक्स एवं संचार विभाग के अनेक विद्यार्थियों का चयन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के

तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कंपनियों के कैंपस सलेक्शन ड्राइव में किया गया।

बीते दिनों जिंदल स्टील एवं पाॅवर लिमिटेड, विराज प्रोफाइल्स प्रा. लिमिटेड, एल एण्ड टी समेत कई कंपनियों ने आॅनलाइन

लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के माध्यम से इन विद्यार्थियों को चयनित किया।

AD POST

आगामी दिनों में भी कैंपस सलेक्शन की प्रक्रिया जारी रहेगी जिसके लिए कई कंपनियों ने अपनी सहमति प्रदान की है।

उक्त जानकारी संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने दी।
प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के विभिन्न कंपनियों में चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए छात्र-

छात्राओं को सदैव कड़ी मेहनत करते रहने का संदेश दिया।

प्लेसमेंट प्रभारी मो. मकसूद आलम, सभी विभागों के प्रमुखों समेत मो. फुजैल अहमद, मो. फुरक़ान अहमद एवं मो.

शाहनवाज आलम ने सभी चयनित विद्यार्थियों की सफलता के लिए उन्हें बधाइयाँ दीं। संस्थान की गवर्निंग बाॅडी एवं

मैनेजमेंट ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता संपूर्ण काॅलेज टीम का

अथक प्रयास का परिणाम है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:53