जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित 275 वां श्री राणी सती दादी जी का मासिक नवमी कीर्तन जुगसलाई स्थित मौनी बाबा काम्प्लेक्स के श्री नारायणी निर्मल निवास पर संपन्न हुआ। स्थानीय भजन गायक सुनीता-गोविंद भारद्वाज ने ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत की। अदिति भारद्वाज ने गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया। समिति के कलाकार जगदीश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, कमल अग्रवाल, राकेश कुमार, पारस भारद्वाज द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों ने दादी मां का उत्सव है…, मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है…., दे दें थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घट जायेगा…, महारै सिर पर है दादी मां का हाथ…, कीर्तन की है रात मैया आज थाने आनों है…, तेरा मेरा प्यार यूं ही बना रहे….आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर दादी मां के भक्त नाचते रहे। चुनड़ी उत्सव, गाजरा उत्सव में महिलाएं झूमते हुए राणी सती दादी जी का जयकारा लगाती रही। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया समेत काफी सख्या समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।