Jamshedpur News:24 और 25मार्च को नहीं होगी बैंकों की हड़ताल, भारत सरकार के साथ आज इंडियन बैंक एसोसिएशन और UFBU की सकारात्मक बैठक के बाद आहूत हड़ताल हुई स्थगित

0 175
AD POST

जमशेदपुर.

AD POST

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(UFBU) की ओर से 24 और 25मार्च को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था,वह अब स्थगित कर दिया गया है.आज भारत सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच हुई बैठक सकारात्मक रही जिसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ( UFBU) के प्रतिनिधियों ने चीफ लेबर कमिश्नर के समक्ष आक्रामक तरीके से अपनी 9सूत्री मांगों को रखा.बैठक का नतीजा सकारात्मक रहा जिसमें सभी मांगों को मान लिया गया है.इस बैठक के सकारात्मक नतीजा आते ही UFBU ने 24और 25मार्च की देशव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया.उसके साथ ही आज की रैली भी स्थगित कर दी गई.

इस ऐतिहासिक बैठक की सफलता के संंबंंध में यूनियन के प्रतिनिधि रींटू रजक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए UFBU की तरफ से मीडिया को धन्यवाद दिया.रींटू रजक ने बताया कि स्थाई रिक्रूमेंट,ओल्ड पेंशन स्किम,फाइव डेज वर्किंग समेत 9मांगों को लेकर देश भर में बैंककर्मी आंदोलनरत थे.उन्होंने बताया कि आज बैंककर्मी चौतरफा दबाव में काम कर रहे हैं.लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों की कमी है, जिससे बैंककर्मी ग्राहकों को समुचित समय नहीं दे पा रहे, जिसके फलस्वरूप बैंकों में विवाद लगातार बढ़ रहे हैं.आज की बैठक से उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में ग्राहक और बैंक कर्मचारी दोनों को सहूलियत होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:20