जमशेदपुर।
एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों पुणे स्थित सुदर्शन डाइज़ कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। कंपनी द्वारा आयोजित केंपस सिलेक्शन में लिखित परीक्षा एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।पुणे स्थित सुदर्शन डाइज़ कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 23 छात्रों को 2.52 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने दोनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई।सभी चयनित छात्र डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के है,जिसमें हर्ष माझी,साहिल कुमार यादव,संस्कार,चिरंजनजीत साहू,सुमित कुमार,रामेश्वर महतो,रंजू कुमारी,बिकाश सिंह,आशीष कुमार रजक, कृष्णा तिवारी,अभी दास,कृष्णु कुमार,अंकित कुमार तिवारी,हेमराज साहू,अंजली शर्मा,गोपाल शॉ,नितेश टोप्पो,बिक्रम सिंघा,देवेंद्र कुमार,अमन कुमार,साकेत कुमार,गट्टू प्रशांत कुमार,सुभम अधिकारी शामिल है।छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।उप प्राचार्य रमेश राय ,पंकज कु गुप्ता,दीपक ओझा,लक्ष्मण सोरेन,नकुल,सुमन प्रसाद, दीपक सरकार अनिल के जवाली साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.