एम.सी.के.एस. फूड फॉर द हंगरी श– एल एंड टी के संयोजन में
160 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता के लिए किया रक्तदान
जमशेदपुर, 8 अगस्त। एम.सी.के.एस. फूड फॉर द हंगरी संस्था द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आज रेड क्रॉस भवन में किया गया। एम.सी.के.एस. फूड फॉर द हंगरी के संस्थापक मास्टर चोआ कोक सुई के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के सदस्यों ने रक्तदान अभियान की शुरुआत की। इस शिविर में आधारभूत संरचना के निर्माण की अग्रणी कम्पनी एल एंड टी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया, कम्पनी के सदस्यों ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं का उत्साह सुबह से शिविर के समापन तक लगातार रहा और 160 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर एम.सी.के.एस. फूड फॉर द हंगरी की ओर से आभा ठाकुर, अनुराग कुमार, शर्मिना पारिख, रवीना कुमार, सुनैना फ्रान्सिस, अनीता खेमका, सारिका अग्रवाल, तोरल अडेसरा, अशोक आगिवाल मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभायी एवं रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढाया तथा शिविर संचालन कर रही टीम को अपनी शुभकामना दी। रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष आशुतोष पारीक, कार्यकर्ता श्याम कुमार, कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, वाईस पेट्रन डी के घोष, दीपक मित्रा, राधेश्याम कुमार की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ।
Comments are closed.