जमशेदपुर 1 जूनः स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में पिछले दिनों एमफेसिस लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। दो दिन चले इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चार राउन्ड चले इस में अंतिम रूप से 16 छात्रों का चयन किया गया। उपरोक्त जानकारी टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ0 विक्रम शर्मा ने दी, कि यह सूचना प्रद्यौगिकि से जुड़ी एक कम्पनी है जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में किया गया है। चयनित अभ्यार्थी हैः नूपुर वर्मा, कृतिका कुमारी, अंकित चक्रवर्Ÿाी, मोदित बारला, आबेश दास, तथागत भारद्वाज, सुुषमा महतो, शुभम वर्मा, सदफ इरफान, मनीष कुमार रॉय, शुभम कुमार सिंह, शालिनी भारती, नवीन कुमार, प्रिया कुमारी, भोलानाथ पात्रा एवं पुजा कुमारी जयसवाल। इन छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं के परिश्रम एवं कॉलेज के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के सतत् प्रयत्न का फल है। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) आर एन गुप्ता ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राजेश कुमार तिवारी ने इन लोगों की सफलता को उनके परिश्रम एवं सम्बन्धित शिक्षकों के सतत् एवं इमानदार शिक्षण का फल बताया।
Comments are closed.