जमशेदपुर/घाटशिला। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन द्वारा दीघा ग्राम (घाटशिला) स्थित आरण्यक रिजॉर्ट में एक बृहद मेडिकल एवं आई चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी चंद्रनाथ बैनर्जी एवं देवीप्रसाद मुखर्जी भी विशेष रूप से मौजूद थे।
शिविर में ए.एस.जी.आई. हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई तथा सभी को आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया।
READ MORE :Jamshedpur News :टाटानगर रेल डिफेंस टीम विशाखापट्टनम प्रशिक्षण कैम्प के लिए रवाना
कैंप की प्रमुख उपलब्धियाँ
कुल 145 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।
50 लोगों की आँखों की जाँच की गई।
इनमें से 30 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
उपस्थित चिकित्सक
डॉ. अर्णब रॉय
डॉ. पी. सरकार
डॉ. ओमप्रकाश जी
ए.एस.जी.आई. हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा
डॉ. फहीम काज़मी
डॉ. नजमुल हसन
डॉ. इवन
डॉ. करन
रोटरी क्लब के सदस्य
रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेश्वर जयसवाल के नेतृत्व में कई रोटेरियन साथी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से: गोपाल कृष्ण जी, आशिष दास जी, मोइन खान, शैलेश सिंह, सुदीप मित्रा, जयप्रकाश सिंह, विजयलक्ष्मी जी, सरिता राय जी, देवव्रत जी, संतोष राय जी, मल्लेश जी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। रोटरी क्लब ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना क्लब की प्राथमिकता है, और आगे भी इस तरह के जन–कल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।

