JAMSHEDPUR NEWS :12 से 15 अप्रैल साकची में आयोजन, समिति गठित कर तैयारियों में जुटा साकची गुरुद्वारा प्रबंधन

भांगड़ा-गिद्दा, स्टॉल, व्यंजन, झूला सहित कलाकारों की प्रस्तुति से सजेगा चार दिवसीय "बैसाखी सभ्याचार मेला"

405
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

पिछले वर्ष के आयोजन की आपार सफलता से प्रेरणा लेते हुए इस वर्ष भी आगामी 12 से 15 अप्रैल तक “बैसाखी सभ्याचार मेला” साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जायेगा। चार दिवसीय आयोजन में भांगड़ा-गिद्दा की होगी धूम और स्टॉल, व्यंजन, झूला सहित कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति से सजेगा मेला।
आयोजन की सफलता को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची (जीपीसीएस) की एक अहम बैठक प्रधान निशान की अध्य्क्षता गुरुद्वारा परिसर कार्यालय रखी गयी थी जिसमे यह निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक “बैसाखी सभ्याचार मेला” के तहत गुरुद्वारा मैदान में विभिन्न कार्य्रकम आयोजित किये जायेंगे।
प्रधान निशान सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यह बहु प्रतीक्षित आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची द्वारा स्त्री सत्संग सभा, साकची, सिख नौजवान सभा और जमशेदपुर की समस्त संगत के सहयोग से किया जा रहा है।
महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया कि चारो ही दिन मेला का आयोजन किया जायेगा जहाँ विभिन्न स्टाल का निर्माण भी किया जायेगा इसके अलावा सिख मार्शल आर्ट गतका और अन्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गुरुद्वारा के महासचिव (स्कूल) शमशेर सिंह सोनी और आयोजन समिति के अध्यक्ष सतिंदर सिंह रोमी ने बताया कि “बैसाखी सभ्याचार मेला” का उद्देश्य जमशेदपुर के सिखों विशेषकर बच्चों को सिख संस्कृति से रु ब रु कराना है। सुखविंदर सिंह निक्कू और सतनाम सिंह सिद्धू ने बैठक में कहा कि मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला और व्यंजन के भरपूर व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर प्रधान निशान सिंह ने इस आयोजन को लेकर समिति की घोषणा करते हुए सतिंदर सिंह रोमी को समिति का अध्यक्ष बनाया और उन्हें अधिकार दिया कि सफल आयोजन के मद्देनजर वे अपने साथ अन्य योग्य सदस्यों को जोड़ सकते हैं। “बैसाखी सभ्याचार मेला” के बारे में और स्टाल संबंधी अत्याधिक जानकारी के लिए सन्नी सिंह से 9835749214 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:53