जमशेदपुर : आगामी 23 मई को ओलचिकी लिपि के जनक संथाली भाषा ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119 वी जन्म जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक का आयोजन चांडिल प्रखंड के डाबो, टोला- चिरूगोड़ा में माझी बाबा राम टुडू के प्रांगण में आयोजित किया गया l बैठक में गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू ओल इतुन आसड़ा डाबो कमेटी के अध्यक्ष लंबू किस्कु ,उपाध्यक्ष राजू टुडू ,सचिव राम टुडू माझी बाबा ,सहसचिव महेश टुडू उपस्थित हुए। बैठक में बताया गया कि 23 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू जन्म जयंती बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान उपस्थित लोगों एवं विद्यार्थियों से कहा गया कि बैसाख कुनामी के दिन सभी लोग अपने पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मौके पर नायके बाबा संजय टुडू, माझी आयो राधिका टुडू ,कालीचरण सोरेन , सुरेंद्र टुडू , कृष्णा मार्डी, राजू टुडू ,संयोजक संजय किस्कु आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.