
जमशेदपुर।


मानगो में दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। जहां एक दस साल के बच्चे की मौत गले में रोटी के अटैकने से हो गई। मामला मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-2 निवासी ताहिद खान के 10 वर्षीय पुत्र एहतेशाम खान की मंगलवार की रात भोजन के दौरान रोटी गले में फंस जाने से मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. रोटी गले में अटकते ही उसकी सांसें रुकने लगी. स्थिति बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अनुसार एहतेशाम कुछ दिनों से बीमार था, लेकिन सामान्य रूप से घर पर ही इलाज चल रहा था. वह घर का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं. बेटे की असमय मृत्यु से माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में है. उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया और शव को सीधे घर लाकर बुधवार को अंतिम संस्कार (दफन) कर दिया.