
जमशेदपुर ।
जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय एक बाइकर गैंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग बाइक स्टंट के नाम पर खुद की और आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका था।


नगर पुलिस अधीक्षक (City SP) कुमार शिवाशीष ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लंबे समय से इस गैंग की गतिविधियों को लेकर स्थानीय नागरिकों की शिकायतें मिल रही थीं। गैंग के सदस्य न केवल स्टंट कर सड़क पर उत्पात मचाते थे, बल्कि अपराधों में भी लिप्त पाए गए हैं।
JAMSHEDPUR NEWS :पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ज़िला अग्रवाल सम्मेलन ने बढ़ाया कदम
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
राजा सिंह, साहिल सिंह सरदार, पियूष डे, सौरव कुमार, महेश सिंह, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतिश कुमार नाग, मुकेश कुमार गोराई और देवा बहरा। राजा सिंह, शुभम कालिंदी, सागर नाग और सौरव कुमार पर छीनतई, चोरी जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला
बरामद सामग्री:
इनके द्वारा छीनतई, चोरी जैसे की संगीन मामले दर्ज हैँ, इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मारुती कार, एक बाईक और एक मोबाइल को जब्त किया हैँ, फिलहाल सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया हैँ.
कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया:
शहर पुलिस ने एक सुनियोजित अभियान के तहत इस बाइकर गैंग की पहचान की और घेराबंदी कर एक साथ दसों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे और गिरफ्तारी हो सकती है।फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
पुलिस की अपील:
नगर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर भी इस प्रकार की अराजक बाइकिंग या स्टंट देखने को मिले, तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।