जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में चार वर्षीय स्नातक (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) में नामांकन प्रक्रिया काफी सुविधाजनक तरीके से चल रही है जो आगामी 19 जून तक चलेगी। कॉलेज के नामांकन प्रभारी डॉ यहिया इब्राहीम ने नामांकन की स्थिति तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का वर्णन करते हुए बताया कि हमने प्राचार्य के आदेश से एक हेल्प डेस्क कायम किया है जहां सैयद साजिद परवेज के साथ मोहम्मद कलीमुल्लाह, सैयद शहज़ेब परवेज तथा फ़ैज़ अहमद बैठते हैं और हर आने वाले विद्यार्थी के प्रश्नों का उत्तर देते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और साथ-साथ सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं। कॉलेज के सेक्शन ऑफिसर मकसूद आलम तथा उनके साथ कार्य करने वाले शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पूरा दल नामांकन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की मदद के लिए सजगता से कार्यरत हैं।
नामांकन प्रभारी डॉ इब्राहीम ने विशेष रूप से इस बात की विवेचना की सरकार द्वारा सभी को वेबसाइट के द्वारा पहुंचाना तथा ऑनलाइन कार्य विधि को प्रोत्साहित किया जा रहा है जो कि इस टेक्नालॉजी के युग के लिए अनिवार्य भी है। परंतु अभी भी छात्र-छात्राओं की एक बड़ी संख्या इसमें कठिनाई महसूस कर रही है। हम उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें कठिनाइयों के सामना से बचाने का प्रयत्न कर रहे हैं और हम इसे अपने लिए अनिवार्य समझते हैं।

