
जमशेदपुर।


सी.पी.कबीर क्लब टुईलाडूंगरी द्वारा “सतगुरु कबीर जयंती” के शुभअवसर पर एक दिवसीय सत्संग समारोह, विचार गोष्ठी एवं भजनों का आयोजन किया गया, हमारा सौभाग्य है कि सदगुरु कबीर साहेब की अमृतवाणी की वर्षा करने छत्तीसगढ़ कबीर पारख आश्रम कबीर नगर उरला दुर्ग छत्तीसगढ़ से संत श्री पुरुषोत्तम दास जी साहब एवं विदेशी दास साहेब का आगमन हुआ है ।सुबह 9:00 बजे बीजक पाठ हुआ 10:00 बजे क्लब के महंत एवम् प्रमुख सदस्यों, महिला समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण, किया गया।
शाम मे प्रवचन, सामूहिक बीजक पाठ, गुरु पूजा भेंट एवं संध्या आरती किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए महंत एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं प्रसाद वितरण व भंडारा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष- मनमोहन लाल महासचिव -चंद्रिका प्रसाद,सूकालु, अजय कुमार, टीकाराम,अन्नू, तुलसी, निषाद, त्रिवेणी,संतोष,
महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू, सरिता साहू ,हेमा साहू ,जमुना,नीतु,कमला, हर्षा, सावित्री, गौरी, बेबी भी मौजूद थे।