Jamshedpur News :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के आनन्द प्रसाद शतकवीर रक्तदाता बने

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के लिए गर्व का क्षण. किसी भी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी के रूप में पहला शतकवीर रक्तदाता बन गए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 55 वर्षीय आनन्द प्रसाद.

88

जमशेदपुर ।

फिर से जमशेदपुर शहर को मिल गया एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी आनन्द प्रसाद के रूप में एक शतकवीर रक्तदाता. और कहीं ना कहीं जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार कोई भी औद्योगिक घराने के वर्कर्स यूनियन से सम्बन्ध रखने वाले, यानी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी आनन्द प्रसाद जी ने पहली बार एक शतकवीर रक्तदाता का खिताब अपने नाम किया. टाटा मोटर्स- जल ही जीवन है Water Supply विभाग में कार्यरत, एक हाथ से जल ही जीवन है एवं जल संरक्षण का पैगाम देते, तो दुसरे हाथ से किसी जरूरतमंद के नसों में रक्त प्रवाह कर जीवनदाई बनने का पैगाम देते, 10 नम्बर बस्ती सिदगोड़ा निवासी, 55 वर्षीय आनन्द प्रसाद जी वर्ष 1987 से अपना स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान को शुरू किया. लगभग 36 वर्षो का लम्बा सफर तय करते हुए, आज अपना शतकीय पारी को पुरा कर लिया. स्वभाव से मृदुभाषी, मिलनसार, परोपकारी, आनन्द प्रसाद जी ने काफी धैर्य रख हर 90 दिनों के अन्तराल में, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए, निस्वार्थ भाव से मानव जीवनदाई बनते रहे. आज जब अपना रक्तदान का शतकीय पारी खेल रहे थे, उनका हौसला बढ़ाने, गर्मजोशी से स्वागत करने उपस्थित रहे, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक धर, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, भीबीडीए के महासचिव कमल कुमार घोष, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, राजेश मार्डी, रवि मुर्मू. रक्तदान के पश्चात शतकवीर रक्तवीर योद्धा आनन्द प्रसाद जी को पुष्पगुच्छ, शतकीय मेमेटों, प्रशस्ति पत्र, एवं टीम पीएसएफ से कई प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More