Jamshedpur News:गगन में जब तक सूरज की प्रखड़ता रहेगी तक बाबा साहब याद किए जाएंगे | Bihar Jharkhand News Network

Jamshedpur News:गगन में जब तक सूरज की प्रखड़ता रहेगी तक बाबा साहब याद किए जाएंगे

0 89
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

गगन में जब तक सूरज की प्रखड़ता रहेगी तक बाबा साहब याद किए जाएंगे । सबको मिलकर बाबा आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए जहां हर वर्ग को सम्मान स्वतंत्रता के साथ जीवन बसर का अधिकार प्राप्त हो बाबा साहब की प्रतिमा हम सबको एक नई शक्ति देती है ये बाते टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती समारोह कार्यक्रम में कहां ।
दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संगठन द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसमे रेलवे ओबीसी यूनियन संगठन के पदाधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार उपस्थित हुए ।
बाबा साहब के संदेश प्रचार लोगो में जागरुकता हेतु मोटरसाइकिल रैली निकाली गई ।रैली मुख्य कार्यालय ट्रॉफिक कॉलोनी से आरंभ होकर बागबेंडा लाल विल्डींग चौक डी बी रोड हरहरगुटू होते हुए सेन्ट्रल जेल घाघिडिह मैदान करण डीह होकर लोको कॉलोनी पहुंची । जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई । रैली न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड परिसर में आकर सभा को संबोधन के बाद समाप्त की गई । सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति के सचिव विमल रजक
ओबीसी संगठन पदाधिकारी आर वी राय और ई एल टी सी के अनुदेशक जय जय राम ने सभा को संबोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन विमल रजक ने किया । जयंती समारोह कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता गण के साथ सैकड़ो की संख्या में अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:55