42 उद्यमी आदित्यपुर :एसिया भवन, आदित्यपुर के सभागार में कारखाना लाइसेंस का वार्षिक रिटर्न दाखिल करने का काम आज से शुरु हुआ. पहले दिन आज कुल 42 उद्यमी एसिया भवन पहुंचे और त्रुटियों को सुधरवाकर अपना रिटर्न दाखिल किया. इस कार्य में सहयोग के लिए कारखाना निरीक्षक कार्यालय के ऑफिस स्टॉफ अरविंद सिन्हा सहित दो प्रतिनिधि उपस्थित थे. जबकि एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, आशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे. एसिया अध्यक्ष ने उद्यमियों से 25 जून को अपने जानकार स्टाफ को लैपटॉप सहित एसिया भवन भेजने की अपील की है, ताकि वे स्वयं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रशिक्षित होकर सरल तरीके से रिटर्न दाखिल कर सकें. एसिया भवन का यह शिविर 28 जून तक जारी रहेगा. उद्यमियों की सहायता और सहयोग के लिए एसिया भवन में एलईडी स्क्रीन भी लगाया गया है. एसिया अध्यक्ष ने 25 जून को एसिया भवन में ज्यादा उद्यमियों के भाग लेने की संभावना भी जताया. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में सभी प्रकार के उद्योगों के लिए 30 जून तक कारखाना लाइसेंस का रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य कर दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार, निर्धारित समय पर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले उद्यमियों के विरुद्ध कारखाना लाइसेंस को रद्द करने तथा गलत रिटर्न दाखिल करने पर कारखाना निरीक्षक कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई हो सकती है.

