जमशेदपुर, 12 जुलाई। कदमा थाना क्षेत्र के राम जन्म नगर मरीन ड्राइव से पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी आपराधिक वारदात को टालने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, चार कारतूस, एक देसी कट्टा और उसका एक कारतूस बरामद किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश महानंद उर्फ पोतू (निवासी अशोक पथ, भाटिया बस्ती) और प्रशांत कापड़ी उर्फ बिट्टू कापड़ी (निवासी शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5, पेट्रोल पंप के पास) के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एसएसपी पीयूष पांडे ने साकची स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि कदमा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राम जन्म नगर मरीन ड्राइव इलाके में दो युवक हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर छापामारी की और दोनों को हथियार के साथ धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान राजेश महानंद ने पुलिस को बताया कि वह प्रशांत कापड़ी को हथियार देने आया था। पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से समय रहते दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इनके तार किसी संगठित गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और इनके खिलाफ अन्य लंबित मामलों की भी जांच की जा रही है।