JAMSHEDPUR – सासंद विधुत वरण महतो ने विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी के सामने रखा मानगो के सिख युवक तरनजीत सिंह के फिलीपींस में हत्या के मामले को

88
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी से लोकसभा मे मिल कर मानगो के सिख युवक तरनजीत सिंह के फिलीपींस में हत्या के मामले को रखा । उन्होंने इस सम्बन्ध मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर झारखंड के एकल महिला परिवार की मुखिया जसवीर कौर, सुपुत्री गुरुदयाल सिंह, मकान संख्या-61 शहीद भगत सिंह मार्ग मुन्नीलाल भवन के सामने गुरुद्वारा बस्ती रोड मानगो-831012 में रहती है । इनका पुत्र तरनजीत सिंह समी उम्र लगभग 29 वर्ष (जन्मतिथि 6 जून 1992) वर्ष 2018 में अपने भविष्य एवं रोजगार की तलाश में फिलीपींस की राजधानी मनीला (पासपोर्ट संख्या T 2424337) गया और वहां फिर उसने ताई ताई (TAYTAY) मनीला ईस्ट रोड में बिजली उपकरण के 6 प्रतिष्ठान स्थापित किए और वहां के स्थानीय 6 युवकों और एक युवति को रोजगार दिया। गत 11 जुलाई 2021 भारत के समय के अनुसार तकरीबन 10:00 बजे तरनजीत सिंह के मामा श्री गुरुदीप सिंह पप्पू को मनाली में रहने वाले उनके भाई श्री कुलदीप सिंह ने फोन कर कहा कि श्री तरनजीत सिंह को दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है । श्री कुलदीप सिंह कि मनीला में ही अलग दुकान है और वह भी सूचना पाकर मनिला अस्पताल में पहुंचा और 14 जुलाई 2021 को तरनजीत सिंह का अंतिम संस्कार मनीला में ही कर दिया गया उक्त घटना से वहां रह रहे तरनजीत सिंह शमी के छोटे मामा श्री कुलदीप सिंह मनीला में है और वह काफी डरा हुआ है और उसे आशंका है कि उसकी भी हत्या हो सकती है ।पीड़ित परिवार अभी तक नहीं समझ पाए हैं की हत्या का क्या कारण है और किसने किसके इशारे पर यह हत्या की है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस एवं न्यायिक प्रक्रिया से उनके परिजन पूरी तरह अनजान है उसे कुछ समझ में भी नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। इस दर्दनाक घटना से घरवाले मर्माहत है एवं जमशेदपुर के सिख समाज ने जमशेदपुर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर काला दिवस एवं विरोध प्रदर्शन किया है।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त मामले की जांच कर दोषियों को सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके एवं वहां रह रहे और अपना व्यवसाय चला रहे श्री कुलदीप सिंह सहित भारतीय नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने की कृपा की जाए।
मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश जारी करेंगी और पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाएंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More