JAMSHEDPUR – सांसद विद्युत वरण महतो ने कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आज 7 एंबुलेंस का चाबी विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को सौपा
JAMSHEDPUR
सांसद विद्युत वरण महतो ने कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आज अपने सांसद निधि से 7 एंबुलेंस का लोकार्पण किया। उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण से आज सांसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ,पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो एवं जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने संयुक्त रुप से विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को एंबुलेंस का चाबी प्रदान कर उन्हें समर्पित किया। आज कुल मिलाकर 7 एंबुलेंस में 5 सामान्य किस्म के एंबुलेंस, इसमें मरीजों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं लैस है, के अलावा दो मोक्ष वाहर(शव वाहन) भी मुहैया कराया गया है। उल्लेखनीय है कि अक्सर आम जनता की ओर से सांसद श्री महोत्सव के पास इस बात की मांग आते रहती थी कि शहर में शवों का परिवहन के लिए उचित व्यवस्था का कमी है। इसी को ध्यान में रखकर सांसद श्री महतो ने अपने निधि से दो वाहन आम जनता के लिए उपलब्ध कराएं। उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए अब तक कुल मिलाकर इस सत्र में 15 एंबुलेंस उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अधिकतर एंबुलेंस को ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि ग्रामीणों को शहर तक आने में अथवा उच्चतर चिकित्सा केंद्र तक पहुंचने में उन्हें दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने कहा कि जनहित में भी वे बेहतर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के इंडिया प्रतिबद्ध है। आज जिन संस्थाओं को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया उनमें रंकिनी सांस्कृतिक क्लब जगन्नाथपुर, राधा स्वामी सत्संग मुसाबनी,मेसी अस्पताल बावड़ी गुड़ाबांधा, मां शीतला महिला समिति दक्षिणासोल चाकुलिया, मां काली महिला समिति डीमुडीह, बोड़ाम, मारवाड़ी युवा मंच जुगसलाई, स्वर्णरेखा घाट मुक्तिधाम सेवा ट्रस्ट मऊभंडार घाटशिला शामिल है ।आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल सिंह,संजीव सिन्हा,जितेंद्र राय, मनजीत सिंह, पप्पू सिंह, अमित अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह चौहान, नवजोत सिंह जोतु कुणाल महतो, जसवंत महतो, एस कार्तिक, आशुतोष दास,चंचल चक्रवर्ती ,वरुण सिंह, बलवीर मंडल, संजीव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
Comments are closed.