JAMSHEDPUR -टाटा से अमृतसर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन पुन: प्रारंभ होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने प्रसन्नता व्यक्त की ,जताया प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री अभार

87
AD POST

JAMSHEDPURटाटा से अमृतसर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन पुन: प्रारंभ होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा लौहनगरी को दिया गया तोहफा है।
उल्लेखनीय है किकोरोना काल में यह ट्रेन डेढ़ वर्ष से बंद था, अब टाटा अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 21 जून से शुरू होगा।
यह सप्ताह में दो दिन चलेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 19 कोच की क्षमता, एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी कोच की बर्थ भी आरक्षित होगी।
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि लौहनगरी के सवा लाख सिख परिवारों के अलावा आम लोगों को टाटानगर स्टेशन से पावन धरती अमृतसर जाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है.
यह भी उल्लेखनीय है कि अन्य मांग के साथ साथ इस ट्रेन के परिचालन के लिए सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में उनके साथ रेलमंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। सांसद श्री महतो ने कहा कि रेल संबंधी मांग मे वे मांग को विभिन्न स्तर पर लगातार रख रहे थे। इस ट्रेन आगामी 21 जून से यह ट्रेन अभी दो फेरा चलायी जायेगी. कोरोना काल में अंतत: डेढ़ वर्षों के बाद टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन(ट्रेन संख्या 08103,08104) बंद थी, इसे चलाने के लिए रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दपू रेलवे के जीएम, चक्रधरपुर डीआरएम से कई चरणों में बात होने के बाद इसका परिचालन शुरू करने का रास्ता खुला. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय से मंगलवार को टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन नोटिफिकेशन भेज दिया है. सांसद श्री महतो ने बताया कि आगामी 21 जून को कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सादे समारोह में टाटा अमृतसर ट्रेन को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम विजय कुमार साहू से बात भी हुई है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More