JAMSHEDPUR
आदिवासी हो समाज केन्द्रीय समिति के द्वारा सिदगोडा बारा फ्लैट स्थित जाहेर पूजा स्थल मे माघे पोरब सह सास्कृतिक नाच गाना विभिन्न प्रकार के खेलकूद स्पर्धा के प्रतिभागियों का आयोजन किया गया है दिन के 12 बजे जहेर पुजा स्थान पर दिऊरी सुरा गगराई जगन्नाथ चातर के द्वारा माघे पर्व का विधिवत पुजा अर्चना किया गया प्राकृतिक संसाधनों अन्न फल फूल फसल अच्छी बारिश तथा परिवार एवं समाज मे खुशियाली सुख समृद्धि देने के लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं सामुहिक रूप से सामाजिक खुशियाँ मनाते है इस मौके पर अतिथियों मे डॉ मौजेंद्र बिरुआ डॉ प्रभा किर ण देवगम सब इस्पेकटर सीतारामडेरा थाना प्रियंका हेम्ब्रोम आदिवासी हो युवा महासभा जिला अध्यक्ष गोमियो सूंडी उपस्थित थे कार्यकम का अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष भगवान चातर संचालन सचिव सोमनाथ बानरा धन्यवाद कोषाध्यक्ष डिबरु परिया ने दिया संध्या समय सास्कृतिक नाच गाना विभिन्न प्रकार के खेलकूद स्पर्धा के प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्यूत वरण महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में मोदी मिशन के जिलाध्यक्ष श्रीमती चांदमनी कुंकल काजु सानडील प्रवक्ता विध्यानंद सिरका युवा समाजसेवी शम्भु मुखी डुंगरी महिला समाजसेवीका गीता गोडशेरा मंचासिन थे सर्व प्रथम आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुछ देकर एवं पारम्परिक पंगडी पहनाकर ढोल नगारा बजाकर स्वागत किया गया एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आदिवासी सदियो से प्राकृतिक पूजक है वे हमेशा से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना उसकी देखरेख करना अपना परम कर्तव्य मानता है आज के इस आधुनिक युग में भी आदिवासी प्राकृतिक संसाधनों से प्रेम करते हैं सामुहिक रूप से सामाजिक खुशियाँ मनाते हुए आपनें समाजिक सरोकार को बचाने रखे है अंत मे विजय प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया ! कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बी एन बोदरा सुकुमती काड़यबुरु कुन्ती बोदरा सुमित्रा बारी जयंती बन्किरा लोतो सामद राहुल हो सोनाराम बोदरा मानसिंह देवगम ठाकुर सिंह कलुदिया मीना तम्सौय एवं विभिन्न हो समाज के विभिन्न शाखा के सदस्यगण उपस्थित थे ।
Comments are closed.