जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्धारा साकची अग्रसेन भवन में आयोजित हुए सम्मान सह परिचर्चा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने साकची शाखा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। सम्मान देने के लिए झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता समेत पुरी टीम को साकची शाखा अध्यक्ष महावीर मोदी और महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया ने धन्यवाद दिया। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि साकची शाखा अपनी टीम के साथ हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करते रहेगी, ताकि सामाजिक कार्यों में मारवाड़ी समाज आगे बढ़ता रहे।
Comments are closed.