JAMSHEDPUR-मानगो विकास समिति का सम्मान सह सहयोग कार्यक्रम सम्पन्न

228

जमशेदपुर।
मानगो विकास समिति का *सम्मान सह सहयोग* कार्यक्रम सभी सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआl मुख्य अतिथि के रूप में डाॅक्टर अरविंद कुमार लाल, सम्मानित अतिथि के रूप में शहर के मशहूर मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नागेन्द्र सिंह,डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ कफील अहमद, मशहूर पर्यावरणविद व जुस्को अधिकारी गौरव आनन्द,पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह चन्द्रदेव सिंह राकेश, सिंहभूम चैम्बर आफ काॅमर्स के सचिव मानव केडिया उपस्थित हुए l
समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने उपस्थित अतिथियों का सवागत किया और कार्यक्रम *सम्मान सह सहयोग* के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में अधिकतर लोग अपने अधिकारी वर्ग, समाज की अगुवाई करने वालों से सम्मान पाना चाहते हैं और दूसरों का सहयोग भी चाहते हैं पर यह नहीं सोचते कि सम्मान देने से ही सम्मान मिलता हैl यदि समाज के लोग सहयोग करने का भाव पाल लें तो तस्वीर बदल जाएगीl हमारा नैतिक दायित्व है कि हम शासन-प्रशासन, चिकित्सा जगत, शिक्षा जगत, उद्योग व व्यापार जगत व समाज के प्रबुद्ध लोगों का सम्मान व सहयोग करें, बदले में स्वयं सम्मान व सहयोग प्राप्त होता रहेगाl
मौके पर मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय जी ने इस कार्यक्रम को अनोखा बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के लिए कुछ करने की उर्जा मिलती हैl
डॉ नागेन्द्र सिंह ने अपने जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं को साझा किया और अपने द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त कियाl उन्होंने साल में करीब ढाई महीनों तक चलाते रहने का संकल्प दुहरायाl
गौरव आनंद ने प्रकृति व पर्यावरण के विभिन्न घटकों को सुरक्षित व संरक्षित करने पर बल देते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील कीl
जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर अरविंद लाल ने सरकार के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सदर अस्पताल में एक सौ बीस बेड व दस बेड आइ सी यू के तैयार किए गए हैंl उन्होंने जनता को हर संभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त कियाl
सभी अतिथियों को शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गयाl मंच संचालन अशोक कुमार ने कियाl
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, उपाध्यक्ष विकास जायसवाल, महासचिव बिपिन झा, कोषाध्यक्ष रतन पटवारी, श्याम ,ईश्वर सिंह,श्याम बिहारी सिंह, धनंजय शुक्ल, योगेन्द्र कुमार निराला, ए के सिंह, गणेश अग्रवाल, मो मतीउल्लाह, बी एन झा, भृगु नाथ सिंह, भीम प्रसाद शर्मा, कृष्ण शर्मा, कृष्णा साव, कुशाग्र सिंह, हर्षित सिंह, सौरभ भारद्वाज, राजेश सहित अनेक लोग उपस्थित थेl

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More