jamshedpur
मानगो नगर निगम अंतर्गत तुरियाबेड़ा, गजाडीह, एवं बालिगुमा बागान एरिया के लोगों की जान की रक्षा करने हेतु भाजपा नेता विकास सिंह ने आज दूसरे दिन चलाया भिक्षाटन का कार्यक्रम । पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता विकास सिंह मानगो डिमना मुख्य सड़क के चेक पोस्ट के सुमन होटल के पास से भिक्षाटन कार्यक्रम आरंभ किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुमन होटल से लेकर राजेंद्र नगर तक प्रत्येक दुकान और ठेले वालों से भाजपा नेता विकास सिंह एवं उनके साथियों ने तुरिया बेड़ा, गजाडीह और बालिगुमा बागान एरिया में बांस के खंबे हटाकर सीमेंट का पोल लगाने हेतु भिक्षाटन कर धन एकत्रित करने का प्रयास किया। प्रत्येक दुकानदार और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और इस प्रयास के लिए विकास सिंह को साधुवाद देते हुए पीठ थपथपाई। विकास सिंह ने कहा कि छः माह से बिजली विभाग के सारे वरीय अधिकारी सहित जिले के उपायुक्त महोदय को मामले से अवगत कराया था पर किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया स्थिति यह हो गई है कि कब किसी की जान चली जाए इसकी गारंटी नहीं है। विकास सिंह ने बताया कि उपायुक्त महोदय के हस्तक्षेप के बाद भी काम नहीं होना कहीं ना कहीं विभाग की सीनाजोरी या फिर विभाग की आर्थिक कमजोरी को दर्शाता है इसलिए विकास सिंह ने संकल्प लिया कि पूरे मानगों में भिक्षाटन का कार्यक्रम चलाया जाएगा और लोगों से निवेदन करके लोगों की जान बचाने के लिए सहयोग राशि ली जाएगी और या राशि बिजली विभाग के जनरल मैनेजर को दिया जाएगा और उन से निवेदन किया जाएगा कि आप बांस के खंभे को हटाकर सीमेंट का पोल लगवा दीजिए जिससे लोग चैन की नींद अपने घर में सो पाए। विकास सिंह ने बताया की अगर भीख में मिले रुपए अगर कम होगी तो दूसरे चरण में शहर के पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के घर जाकर जानलेवा तस्वीर दिखा कर लोगों से निवेदन कर राशि मांगी जाएगी । विकास सिंह ने कहा कि अभियान तब तक चलेगा जब तक बांस के खंभे को बदलकर सीमेंट का पोल नहीं लगा दिया जाए । आज के भिक्षाटन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रोफेसर यू पी सिंह, राजेश साहू, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह , छोटेलाल सिंह, बवाली तिवारी, संजय सिंह गुड्डू, जीतू गुप्ता, अजय लोहार, संदीप शर्मा, सुशीला शर्मा, अनूप पाठक, संजीव सिंह ,मनोज ओझा, राकेश दुबे, उमाशंकर मंडल, लव कुमार निराला, प्यारेलाल साहु, राहुल कुमार, गोविन्द राव,राकेश मंडल, शिव साहू ,राजगुरु शर्मा ,प्रभात सिंह चौहान, अक्षय पांडे, निशांत बाजपेई ,मनीष सिंह राम सिंह कुशवाहा, हेमंत सिंह, पंकज सुमन शर्मा सुशील शर्मा , संजू देवी, मनोज राय, एस के सिंह मुख्य रूप से शामिल थे
Comments are closed.