JAMSHEDPUR -81वीं मन की बात भाजपा गोविंदपुर मंडल के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संग सुना गया

248
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

मन की बात के कार्यक्रम में गोविंदपुर मंडल बूथ संख्या 295,296,300 तथा 301 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं जितेंद्र अजय गुप्ता सोमनाथ सरकार मनोज पात्रो देवचंद्र वीरेंद्र दुबे महेंद्र शाह जूना सिंह अनिल सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने बूथ के कार्यकर्ताओं के संग प्रधानमंत्री जी की बातों को सुना।
मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने बताया कि देश में अमृत महोत्सव के माध्यम से आज़ादी के इतिहास की अनकही गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाने का एक अभियान भी चला रहा है !इस अभियान के लिए 14 अलग-अलग भाषाओँ में अब तक 13 हज़ार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है।उन्होंने कोविड19 पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि हमें अपनी बारी आने पर वेक्सीन तो लगवानी ही है पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट ना जाए !
अपने आस-पास जिसे वेक्सीन नहीं लगी है उसे भी वेक्सीन सेंटर तक ले जाना है!वेक्सीन लगने के बाद भी जरुरी प्रोटोकॉल का पालन करना हैं।इसके साथ मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची के सतीश जी ने पत्र के माध्यम से झारखंड के एक एलोवेरा विलेज की ओर मेरा ध्यान दिलाया है!
देवरी गाँव की महिलाओं ने मंजू कच्छप जी के नेतृत्व में एलोवेरा की खेती शुरू की, इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिला, और इन महिलाओं की आमदनी भी बढ़ गई।

मन की बात कार्यक्रम में भाजपा गोविंदपुर मण्डल के सभी 46 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी की बातों को सुना जिसकी अध्यक्षता अलग-अलग अपने क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों ने की एवं उनके साथ पदाधिकारीगण उपस्थित थे!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More