JAMSHEDPUR LEPROSY OFFICE NEWS – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सिविल सर्जन सभागार में कुष्ठ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
jamshedpur
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सिविल सर्जन सभागार में कुष्ठ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की कार्यवाही का प्रारंभ पिछले बैठक में लिए गए निर्णय से की गई। उसके बाद कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने सभी प्रखण्डों में चल रहे कुष्ठ कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा उपरांत उन्होंने सभी लोगों को अपने कार्य में गति लाने तथा सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत पाये गए संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों का सुचि बनाकर संपूष्टी कर एमडीटी उपलब्ध कराए।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने सभी लोगों को अपने-अपने क्लस्टर बैठक, सहियाओं का मासिक बैठक आदि में भाग लेने तथा उस बैठक में कुष्ठ संबंधित जानकारी देने का सुझाव दिया।उन्होंने ग्रेड-ll तथा चाईल्ड केस मिलने पर पन्द्रह दिनों के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में पूरे गांव तथा शहरी क्षेत्र में तीन सौ घरों का सर्वे करना चाहिए। उन लोगों का कनटाक्ट सर्वे कर उम्र अनुसार रिफामपिसिन दवाई खिलाई जाए।नवम्बर में अयोजित होने वाले रिकन्सट्राक्टिव सर्जरी के लिए उपयुक्त मरीजों का सुचि बनाकर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय को भेजें।
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ0 जुझार माझी ने विगत पाँच सालों मे पाँच से अधिक कुष्ठ रोगियों वाले गाँवों मे घर – घर जाँच अभियान चलाने का सुझाव दिए। उन्होंने विगत पाँच सालों में मिले कुष्ठ रोगियों के गांवों का मैपिंग करने का भी सुझाव दिया।बैठक में सहिया प्रोत्साहन राशि, सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज अभियान पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन राज कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में सभी अचिकित्सा सहायक, पीएमडब्लू, एमपीडब्ल्यू , ऋषिकेश गिरि तथा संजय चटर्जी उपस्थित थे।अगला कुष्ठ समीक्षा बैठक 27 नवम्बर 2021को आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.