गोलमुरी जॉगर्स पार्क काली पूजा कमिटी का पुनर्गठन, सतीश मुखी बनें अध्यक्ष, ऋषभ सिंह और विशु सिंह को महामंत्री का दायित्व
जमशेदपुर के गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच के तत्वावधान में हर वर्ष होने वाली काली पूजा आयोजन को लेकर नई कमिटी के पुनर्गठन हुआ। सोमवार को इस आशय में कमिटी से जुड़े सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आकाशदीप प्लज़ा में संपन्न हुई जिसमें नई कमिटी का विस्तार और सदस्यों के मध्य जिम्मेदारी बाँटी गई। सर्वसम्मति से सतीश मुखी को पूजा कमिटी के अध्यक्ष चुना गया। वहीं ऋषभ सिंह और विशु सिंह को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। कमिटी के वरीय सदस्य राजू प्रजापति, जय सिंह यादव, राजेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। गौरव कुशवाहा और सौरभ कुमार को सचिव, रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।मार्गदर्शक मण्डली में दिलीप केशरी, उमेश प्रसाद, मनीष मिश्रा, बीरेंद्र चौधरी, रामनिहोर कुमार, समेत अन्य शामिल हैं। समिति के संस्थापक सरंक्षक मन्टू तिवारी हैं। वहीं संरक्षक की भूमिका में महाराणा प्रताप सिंह, उमा शंकर सिंह, सन्दीप चौबे, जेपी सिंह, मनीष यादव, बलबीर मण्डल, पप्पू उपाध्याय होंगे। इसके अलावे
संयोजक के रूप में अप्पू तिवारी, अमिश अग्रवाल, अभिषेक ओझा, बिनोद सिंह, अरुण शुक्ला, अविनव सिंह, अंकित आंनद, नागेश राव शामिल हैं। कमिटी ने तय किया कि वे दुर्गापूजा के दौरान पूजा आयोजन को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइंस को ही आधार मानते हुए माँ काली की पूजा आयोजन के लिए रूपरेखा तय होगी। प्रशासनिक पाबंदियों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन होगी ताकि आस्था भी प्रभावित ना हो। बैठक के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पदधारकों को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
Comments are closed.