JAMSHEDPUR-वीमेंस कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव पर एनएसएस का वेबिनार संपन्न

91
AD POST

JAMSHEDPUR।
भारत की आजादी के पचहत्तरवें वर्ष के अवसर पर आयोजित देशव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीमेंस कॉलेज की एनएसएस ईकाई द्वारा मंगलवार को एक वेबिनार का आयोजन किया। मुख्य आयोजक केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आह्वान किया है कि आजादी के पचहत्तरवें वर्ष में आजादी के संघर्ष के दौर से जुड़े पच्चहतर ऐतिहासिक स्थलों की पहचान की जाय। जमशेदपुर में भी ऐसे कई स्थान हैं जो स्वतंत्रता संघर्ष से जुड़े रहे हैं। हमारा कॉलेज और हमारी एनएसएस छात्राएं भी ऐसे स्थानों को चिन्हित करने का प्रयास करेंगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के बताए गए दिशा निर्देशों के आलोक में वीमेंस कॉलेज की एनएसएस ईकाई आजादी के अमृत महोत्सव को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मना रही है। मुख्य अतिथि एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर पीयूष परांजपे ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अब इस रूप में महत्वपूर्ण है कि हम सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को फैलाने से बचें। कोरोना की तीसरी लहर के दौर में अधिक सावधानी बरतें, जिम्मेदार भारतीय की तरह कोविड के प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें। विशिष्ट अतिथि केयू के एनएसएस को ऑर्डिनेटर डाॅ. दारा सिंह गुप्ता ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव भारत की विविधता से भरी संस्कृति, भाषाई विशेषता और ज्ञान को आगे बढ़ा कर सही अर्थों में मनाया जा सकता है। इस अवसर पर वीमेंस कॉलेज की एनएसएस वाॅलिंटयर भानुप्रिया ने राजपथ परेड व कैंप के अनुभव बताये। एनएसएस गीत संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सनातन दीप ने प्रस्तुत किया। संचालन डाॅ. नूपुर अन्विता मिंज ने किया तथा विषय प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ भारती कुमारी ने किया। तकनीकी सहयोग ज्योतिप्रकाश महांती, के प्रभाकर राव, तपन कुमार मोदक और रोहित विश्वकर्मा ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More