जमशेदपुर ः पांच वर्षों बाद हेमंत सरकार के जेपीएससी की परीक्षा कराए जाने तथा स्थानीय कल कारखानों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों की बहाली के निर्णय की खुूशी में आज झामुमो नगर समिति ने गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा चौक पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया. जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ती ने बताया कि झारखंड की पिछली सरकारों ने जेपीएससी की परीक्षा को लटकाए रखा. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने दृढ ईच्छाशक्ति का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि स्थानीय कल-कारखानों एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों में बाहरी लोगों से काम लिया जा रहा था. जबकि झारखंड के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता था. लेकिन हेमंत सरकार के प्राइवेट सेक्टर में 75% स्थानीय युवाओ को रोजगार की गारंटी की प्रस्ताव लाए जाने से यहां के बेरोजगारों को लाभ होगा. वहीं सरकार ने झारखंड की खिलाड़ियों को भी नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है. जो सुखद है. वहीं हेमंत सरकार ने महिलाओं रका सम्मान किया है. महिला समूह को रोजगार से जोड़ा है. लड्डू वितरण में नगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, राजेश सामंत, व्यवसाय प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनू हेम्ब्रम, गोलमुरी समिति के अध्यक्ष बर्मा प्रधान, सचिव गुरमीत सिंह मिंटू, सुखदेव सिंह, किसनों हेंब्रम, राज पूर्ती आदि शामिल थे.
Comments are closed.