JAMSHEDPURजमशेदपुर अ॰क्षे॰स के विशेष पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर श्री कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार आज साक्षी मार्केट में उड़नदस्ता दल के द्वारा पूरे मार्केट में मास्क को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया एवं जिन्होंने भी मास्क नहीं पहना था उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए उड़नदस्ता टीम के द्वारा लगातार विभिन्न बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है किंतु बावजूद इसके ऐसा निरंतर देखा जा रहा है कि लोग कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं एवं लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के मद्देनजर जमशेदपुर अ॰क्षे॰स के नगर प्रबंधक सोनल सिंह के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने आज मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जिसमें 50 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। इन 50 लोगों से रु 500 प्रति व्यक्ति की दर से कुल ₹25000 जुर्माना वसूला गया। टीम में नगर प्रबंधक के अलावा विनोद तिवारी ,केशव प्रसाद, मनीष कुमार एवं सिकंदर कुमार शामिल थे।
Comments are closed.