JAMSHEDPUR-JNAC के विशेष पदाधिकारी नेे जुस्को के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिया निर्देश

89
AD POST

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में JUSCO के वरीय पदाधिकारी कैप्टन धन्नजय मिश्रा एवं अरुण विद्युत, ईश्वर एवं नगर प्रबंधक के साथ बैठक की । जिसमे मुख्य रूप से जमशेदपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल अंक प्राप्त करने हेतु बिंदुओं पर चर्चा किया गया । जिसके तहत शौचालय की सफाई , घर-घर कूड़ा उठाव प्रबंधन को मजबूत करना , चौक चौराहों की साफ सफाई सड़क की सफाई नाली की सफाई पर विशेष ध्यान देने, पतझड़ से कई नालियों में पत्ते से लगातार जाम होने की शिकायत को दूर करना, पानी जाम की समस्या वाले क्षेत्र को बेहतर बनाने एवं निकास नाली को दुरुस्त करने । पर्यावरण के प्रति जमशेदपुर के लोगो को जागरूक करना, ज्यादा से ज्यादा पार्क और पेड़ -पौधे लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारण करना, साकची। ऑटो स्टैंड के पीछे त्रिशंकु पार्क का जीर्णोद्धार करना (विगत कुछ दिनों में असामाजिक तत्वों के द्वारा लोहे की चोरी कर लिया गया है ) सभी चौक चौराहों को और आकर्षक और बेहतर बनाने हेतु फव्वारे और पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया जाएगा , प्रदूषण नियंत्रण हेतु बड़े आकार का LED लगाया जाएगा , लिट्टी चौक से बगुन्हातु तक जाने वाले रास्ते से सड़क की विशेष सफाई व्यवस्था, स्लैग रोड की विशेष सफाई व्यवस्था, शहर के सभी डिवाडर के बीचो-बीच शौन्दर्यीकरण करने एवं विशेष आकार के पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा । दोमुहानी क्षेत्र को पर्यटन स्थल में विकिसत करने । सड़क पर यत्र-तत्र घूमने वाले पशुओं को पकड़ कांजी हाउस (पशु आश्रयशाला ) का निर्माण करते हुए खुले में अपने पशुओं को छोड़ने वालों पर कड़ी करवाई ।Hording and non hording zone बनाने के लिए स्थल चिन्हित किया जाएगा जिससे शहर की सुंदरता बनी रहेगी , इसके अलावा आपात स्थिति एवं आँधी तूफान में भी किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हो । अवैध संरचना जल्द हटाये जाएंगे इसके साथ-साथ शौन्दर्यीकरण के जद में आने वाले भी होर्डिंग हटाये जाएंगे । कचड़ा निष्पादन हेतु 2 स्थल पर पृथक्करण प्लांट लगाने, एवं निस्तारित कचड़े को बंद पड़े खदान में डंपिंग करने पर जोर देने जैसे महत्वपूर्ण बातों पर विशेष चर्चा किया गया बैठक में वरीय पदाधिकारियों के साथ अक्षेस के नगर प्रबंधक संदीप कुमार एवं रवि भारती भी सम्मलित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More