JAMSHEDPUR
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मोहरदा जलापूर्ति योजना सुचारू एवं निर्बाध रूप से चलाने के संबंध में एक बैठक आहूत किया गया l
इस बैठक में मुख्य रूप से मोहरदा जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु स्थानीय निवासियों को नियमावली के अनुसार होल्डिंग संख्या अपर्याप्त होने के कारण नए कनेक्शन प्राप्त करने में कठिनाई आ रही थी । जिसका समाधान करते हुए अब आसानी से (SAF) संख्या प्रदान किया जाएगा जिसके लिए संबंधित एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को आदेश दिया गया वहीं जुस्को (पुराना नाम ) को इंटेक वेल की नियमित रूप से साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही जुस्को के द्वारा इंटेक वेल में लगी पुरानी जाली को बदलकर लोहे की जाली लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही मोहरदा जलापूर्ति योजना हेतु पाइप लाइन बिछाने के क्रम में रोड में किए गए गड्ढों को अविलंब भरने का निर्देश भी दिया गया l
जिन घरों में अवैध कनेक्शन है उनकी जांच कर उन्हें रद्द करने का निर्देश दिया गया साथ ही जिन घरों में गंदे पानी आने की शिकायत प्राप्त की जा रही है उक्त क्षेत्र के पाइप लाइन की जांच कर यथासंभव उपाय करने का निर्देश भी दिया गया l
इस संबंध में सोमवार को बारीडीह जुस्को ऑफिस नियर गणेश पूजा मैदान में (SAF) नंबर प्रदान किया जाएगा, जिसके संचालन हेतु एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया हैl SAF नंबर लेने संबंधी जानकारी हेतु ऐजेंसी के सहायक प्रबंधक फनी दीप मोबाइल संख्या 9234903272 से प्राप्त करते हुए –
SAF नंबर लेने हेतु जरूरी दस्तावेज -बिजली बिल, जमीन का पेपर ,आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज 2 फोटो की जरूरत होगी।
बैठक में नगर प्रबंधक सोनल सिंह , jusco के अधिकारी एवं एजेंसी के प्रबंधक शामिल थे ।
Comments are closed.